logo

महाराष्ट्र की राजनीति में ‘युति’ को लेकर भ्रम, विरोधक कौन? किए नए सवाल


महाराष्ट्र की सियासत में गठबंधनों को लेकर जारी उलझन एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। इस तस्वीर में अलग अलग राजनीतिक दलों के चिन्ह दिखाए गए हैं और उनके साथ संभावित या कथित गठबंधनों के समीकरण लिखे गए हैं।
पोस्टर में दावा किया गया है कि
भाजपा + शिंदे गुट + अजित पवार की युति,
शरद पवार + अजित पवार की युति,
शरद पवार + कांग्रेस + उद्धव ठाकरे की युति,
और उद्धव ठाकरे + राज ठाकरे की युति
सबको एक ही तराजू में तौलते हुए ‘युति’ बताया जा रहा है।
पोस्टर के जरिए यह सवाल उठाया गया है कि आखिर युति किस आधार पर बन रही है, विरोध मे कौन्सा पक्ष हैं?औजनता के सामने इतने विरोधाभासी राजनीतिक समीकरण क्यों रखे जा रहे हैं। नीचे लाल अक्षरों में लिखा संदेश इस बात की ओर इशारा करता है कि इन गठबंधनों का असली कारण सत्ता की राजनीति है या फिर जनता की भलाई।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ऐसे संदेश चुनाव के समय मतदाताओं को भ्रमित कर सकते हैं, वहीं कुछ लोग इसे मौजूदा राजनीति पर तीखा व्यंग्य भी मान रहे हैं।
फिलहाल यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और महाराष्ट्र की राजनीति में गठबंधन, अवसरवाद और सिद्धांतों को लेकर नई बहस को जन्म दे रही है।

118
3204 views