
फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने क्षेत्र वासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी....
संवाददाता :- सेठ
महराजगंज/फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने क्षेत्र वासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने फरेन्दा वासियों सहित प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, प्रगति, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति का कमना किया है
युवा समाज सेवी :- सेठ ने कहा....
नया सवेरा 2026: उम्मीदों की रोशनी, सपनों की उड़ान और विश्वास की नई शुरुआत
नया साल सिर्फ तारीख नहीं,
यह बीते कल को विदा और आने वाले कल का वादा है।
2026 उस सुबह की तरह है,
जहाँ अंधेरे के बाद उजाला मुस्कुराता है।
यह साल टूटे हौसलों को फिर से जोड़ने आया है,
थके कदमों में नई रफ्तार भरने आया है।
जो छूट गया, उसे माफ करो
जो मिला, उसके लिए शुक्रिया अदा करो।
2026 सिखाता है—हार अंत नहीं होती,
हर ठोकर सफलता की पहली सीढ़ी होती है।
इस साल सपने छोटे नहीं,
हौसले बड़े रखो।
डर को अलविदा कहो,
आत्मविश्वास को गले लगाओ।
नए साल में शब्द कम,
कर्म ज्यादा हों।
दिल साफ हो, नीयत मजबूत हो,
और हर दिन बेहतर बनने का जज्बा हो।
नया वर्ष 2026
आपके जीवन में खुशहाली, शांति और अपार सफलता लेकर आए—हैप्पी न्यू ईयर!