#सांचोर झाब पंचायत समिति मुख्यालय निरस्त करने के विरोध में उबाल, जन्मदिन पोस्टर हटाने को लेकर बढ़ा तनाव।
सांचोर क्षेत्र की झाब पंचायत समिति का मुख्यालय निरस्त कर भादरूणा को बनाए जाने के निर्णय के बाद ग्रामीणों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में झाब कस्बे में उस समय नाराजगी देखने को मिली जब भाजपा ज़िलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के जन्मदिन अवसर पर लगाए गए पोस्टर ग्रामीणों द्वारा हटाए गए। घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और ग्रामीण निर्णय पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं।