logo

झालावाड़ में मोतिया खाल पुलिया टूटी, हादसे का डर: 6 महीने से नहीं हुआ समाधान, लोगों को हो रही आवागमन में परेशानी

झालावाड़ के ग्राम पंचायत कलमंडी 31 दिसंबर lकला स्थित नयागांव में मोतिया खाल पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया के नीचे की मिट्टी बह जाने से यह कमजोर हो गई है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। यह समस्या बारिश के बाद से ही बनी हुई है।
किसान रत्तीराम मीना, महादेव मीना, दुर्गालाल मीना, पवन मीना, प्रेमचंद बंजारा और रोडुलाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित इस पुलिया का निचला हिस्सा पानी में बह गया है। इसे अस्थायी रूप से मिट्टी के कट्टों से भरकर रोकने का प्रयास किया गया है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।
पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। सड़क पर लोहे के एंगल लगाकर वाहनों को रोका जा रहा है। इसके अलावा, छोटी पुलिया से पानी की उचित निकासी न होने के कारण आसपास के किसानों की फसलें भी खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि बरसात में पानी के निकास न होने से उनकी फसलें नष्ट हो जाती हैं।
यह मार्ग कलमंडी कला, नयागांव, हरिशपुरा, जूनापानी और फोरलेन तक के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान करने की मांग की है।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान










2
146 views