logo

एस पी द्वारा किया गया पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों की सराहना कीनर्मदा

नर्मदापुरम / मंगलवार को पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा द्वारा पुलिस लाईन नर्मदापुरम का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली का गहन परीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन नर्मदापुरम स्थित आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा, बी.डी.डी.एस. (BDDS) टीम, एम.टी. शाखा, पुलिस कैंटीन, दिशा लर्निंग सेंटर एवं जिम का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी शाखाओं से संबंधित रजिस्टरों, उपकरणों, वाहनों एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की तथा इनके समुचित रख-रखाव और बेहतर उपयोग हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए निरीक्षण के दौरान कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों की सराहना की तथा दिशा लर्निंग सेंटर, जिम और पुलिस कैंटीन में आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, जनहित में निष्ठापूर्वक कार्य करने तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सजगता, पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमति स्नेहा चंदेल, सूबेदार सूरज जमरा, सूबेदार ईशान रिछारिया सहित पुलिस लाईन नर्मदापुरम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरव मालवीया
नर्मदापुरम

1
0 views