
वर्ष भर एक जनवरी से दिसंबर 2025 तक एक भी हादसा न करने वाले यू पी रोडवेज बस चालकों को परिवहन निगम की तरफ से पुरस्कार
वर्ष भर एक जनवरी से दिसंबर 2025 तक एक भी हादसा न करने वाले यू पी रोडवेज बस चालकों को परिवहन निगम की तरफ से पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साल भर के अंदर कोई दुर्घटना न करने व यात्रियों से मधुर व्यवहार करने वाले चालकों की सूची तैयार की जा रही है। सूची में शामिल चालकों को परिवहन निगम द्वारा नो एक्सीडेंट अवार्ड में 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
परिवहन निगम की तरफ से हादसों में कमी लाने के लिए यह योजना संचालित की गई है। चालकों को सुरक्षित यातायात के बारे में जागरूक किया जाता है। जनवरी से दिसंबर तक के चालकों का आकलन किया जाएगा। चालकों का रिकार्ड जुटाया जा रहा है। चालकों के द्वारा संचालित बसों का ब्योरा देखा जा रहा है। चालकों के द्वारा यात्रियों से मृदु व्यवहार करने वाले एवं किसी तरह का हादसा न करने वाले चालकों की सूची को तैयार किया जा रहा है। तैयार होने पर इसे निगम को भेजा जाएगा। जिसके स्वीकृति मिलने पर उन्हें पुरस्कार की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
(पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter)