logo

राजेन्द्र श्रीवास्तव दुबारा बने झालावाड़ जिला अध्यक्ष

झालावाड़ 31 दिसंबर l आम आदमी पार्टी के दुबारा जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर राजेन्द्र श्रीवास्तव को बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है वही उपाध्यक्ष पद पर आरिफ मोहम्मद एवं महावीर गौर को महासचिव बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ता मे जश्न का माहौल है मयंक शर्मा ने बताया की इस दौरान पार्टी के रियाजुद्दीन, गुरुचरण सिंह, हैदर अली,राजेंद्र गुप्ता,रवि, देवीसिंह,मोहम्मद नजिश,सहित कई मौजूद थे इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की आला कमान ने जिस तरह हम पर भरोसा जताया है हम सभी मिलकर पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उत्कृस्ट कार्य करने की कृपा करेंगे l
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

1
511 views