
जूनियर अधिवक्ता और आईमा न्यूज़ के जिला प्रभारी के ऊपर दबंगों ने किया प्राणघातक हमला और लूट
उरई(जालौन) जिले में इस समय दबंगों का कहर इस समय सातवें आसमान पर है,चाहे सरेआम हो रही गुंडागर्दी हो या फिर दुकान में घुसकर की गई लूटपाट हो।जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं इस समय धरातल पर प्रभावी होने का नाम नहीं ले रही है,या इसे यूं कहे कि प्रदेश की योगी सरकार अपने उद्देश्य को पूरा करने में नाकामयाब रही है।
घटनाओं के इसी क्रम में ताजा मामला मॉडर्न स्कूल के सामने इंद्रा नगर वार्ड 14 का सामने आया है,जहां रेलवे लाइन के किनारे अराजक तत्वों द्वारा मारपीट,गाली गलौच एवं छेड़खानी, गांजा आदि मादक पदार्थों के साथ शराब की बोतले सुबह से लेकर शाम तक खुलती हुई पाई जाती है।रेलवे लाइन पर आधिपत्य के लिए कई नव निर्मित गैंगों की लड़ाई भी यहां खूब चर्चा में रही है।जिसके कारण यहां के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
***********************
घटना के इसी क्रम में ताजा मामला दिनांक 31/12/2025 की दोपहर 2 बजे के आसपास का है,जब नशे में धुत्त दो युवक आकाश यादव और विकास यादव पुत्र नरेश यादव,साहिल राजपूत राजपूत,गोलू ठाकुर आदि पंकज पांचाल के मकान से बाहर निकले और गाली गलौच करने लगे और मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगे,जिस पर पंकज पांचाल जब उन्हें समझाने पहुंचा तो पहले से ही मौजूद लगभग एक दर्जन हथियारबंद लोग जिसमें मनीष यादव,सर्वेश यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी जैसारी, छोटू ठाकुर इंद्रा नगर एवं चार अज्ञात लोग कुल्हाड़ी,लोहे की रोड,गुम्मा पत्थर आदि से प्राणघातक हमला कर दिया और पीड़ित को घर में खींचकर बंधक बनाने का प्रयास किया,साथ ही साथ प्रार्थी के गले में पड़ी लगभग 12 ग्राम के सोने की चैन खींच ली। प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और उरई कोतवाली लहूलुहान एवं मरणासन्न अवस्था में पहुंचा, जहां उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थित बनी हुई है।
आपको बताते चले कि प्रार्थी पंकज पांचाल विगत 2 वर्षों से आइमा मीडिया के जिला प्रभारी है और वर्तमान में जिला जजी उरई में प्रैक्टिस कर रहे है।
***********************
सूत्रों की माने तो पहले में उक्त अपराधी किस्म के व्यक्ति एक लूट की घटना में राठ क्षेत्र से पकड़े जा चुके है,लेकिन धन बल एवं अच्छी राजनैतिक पकड़ के चलते अपराध में वर्तमान में भी संलिप्त हैं।