
लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करे - कलेक्टर श्रीमती यादव
लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करे - कलेक्टर श्रीमती यादव
कलेक्टर ने ली समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य, राजस्व, आयुष्मान, समग्र आईडी सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा
नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन से संबंधित लंबित प्रकरणों, विशेषकर 6 माह से 1 वर्ष तथा 3 माह से 6 माह की अवधि वाले प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने बुधवार को कलेक्टर सभा कक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयावार लंबित प्रकरण की जानकारी ली । कलेक्टर ने राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन प्रकरणों में राजस्व वसूली नहीं हो रही है, वहां नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.पी. वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके, एसडीएम सुसनेर श्री सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बड़बड़े, श्री प्रेम नारायण परमार सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 5 जनवरी को प्रस्तावित कलेक्टर–कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किए जाने वाले विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की रोगी कल्याण समिति, पोषण समिति एवं कुपोषित बच्चों के सर्वे कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं से संबंधित समस्त कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग आपसी समन्वय से संयुक्त रूप से फील्ड में जाकर करें। वास्तविक लाभार्थियों की पहचान कर उनका पंजीयन सुनिश्चित किया जाए तथा समस्त जानकारी पोर्टल पर सही एवं अद्यतन रूप से दर्ज की जाए, जिससे किसी भी प्रकार का डाटा मिसमैच न हो।
समग्र आईडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग, सीईओ जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। साथ ही एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति की भी समीक्षा कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड डोर-टू-डोर जाकर बनाए जाएं तथा संबंधित डाटा को दुरुस्त किया जाए। कलेक्टर ने इस कार्य की प्रगति को असंतोषजनक बताते हुए शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक में “एक जिला–एक उत्पाद” योजना अंतर्गत फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कार्यों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा कर उनके त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही करने को कहा गया। कलेक्टर ने बताया कि आगर में फायर स्टेशन हेतु भूमि आवंटन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि भूमि आवंटन से संबंधित किसी भी प्रकार की रिपोर्ट लंबित न रखी जाए।
कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित करने तथा जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि केवल शिकायतों के प्रतिशत सुधारने की भावना न रखते हुए वास्तविक एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। शासकीय पोर्टल आई-गो (iGOT) पर सभी विभागों द्वारा एंट्री करने तथा संबंधित पोर्टल पर भी बेसिक जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आनंद उत्सव के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक के अंत में सीएम हेल्पलाइन में बेहतर प्रदर्शन एवं उच्च प्रतिशत निराकरण के लिए खाद्य अधिकारी श्री मालवीय को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने पर तहसीलदारों को चेक वितरित किए गए।
बैठक में जिले के समग्र विकास, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
#agarmalwa
#आगरमालवा
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Nagarsingh Chouhan
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department of School Education, Madhya Pradesh
General Administration Department, MP
Department of Food, Civil Supplies & Protection - Madhya Pradesh