logo

श्री संत गाडगे महाराज हिंदी विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय, भुसावल मे स्काउट-गाइड का एक दिवसीय शीतकालीन शिविर आयोजित

भुसावल: हिन्दी सेवा मंडलt संचालित श्री संत गाडगे महाराज हिंदी विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय, भुसावल में दिनांक 30 दिसंबर 2025 को स्काउट-गाइड का एक दिवसीय शीतकालीन शिविर आयोजित किया गया। हिंदी सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री मिलिंदजी अग्रवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस शिविर में हिंदी सेवा मंडल की महामंत्री श्रीमती मधुलताजी शर्मा, उपाध्यक्ष श्री गोपालजी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री एम. डी. तिवारी,कार्याध्यक्ष श्री सत्यनारायण गोडियाले, श्री केदार बारबोले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी भुसावल, श्री किशोर वायकोळे, गटशिक्षणाधिकारी पंचायत समिति भुसावल, शहर पुलिस निरीक्षक श्री उद्धवजी ढमाळे, श्री आर. एन. मेहता विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती रीता शर्मा, श्री डी. एल. हिंदी विद्यालयt के उपप्राचार्य श्री आर. डी. शर्मा तथा पर्यवेक्षक श्रीमती कविता अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति रही।
इस अवसर पर स्काउट-गाइड द्वारा ध्वजारोहण तथा स्काउट-गाइड की प्रार्थना प्रस्तुत की गई। स्काउट-गाइड द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। स्काउट-गाइड द्वारा लगाए गए टेंटों का सभी अतिथियों ने निरीक्षण कर विद्यार्थियों की सराहना की।
कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री संत गाडगे महाराज विद्यालय के प्राचार्य श्री के. बी. सक्सेना तथा पर्यवेक्षक श्री एम.आर. शहा ने मार्गदर्शन किया। साथ ही कार्यक्रम की सफलता में समस्त स्काउट-गाइड शिक्षक तथा सभी अध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

18
1704 views