logo

बमोली में जिम पार्क का भव्य शुभारम्भ, नवयुवकों को खेल के माध्यम से फौज व सुरक्षा बलों की ओर प्रेरित करने की पहल


बमोली (ब्लॉक द्वारीखाल), जनपद पौड़ी गढ़वाल।
ग्राम पंचायत बमोली में ग्रामीणों के स्वास्थ्य, फिटनेस और नवयुवकों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित जिम पार्क का भव्य शुभारम्भ किया गया। जिम पार्क का उद्घाटन ग्राम प्रधान सपना देवी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा एवं महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य जयमल चंद्रा, गीता देवी, ज्योति देवी, विक्रम सिंह, संतोषी देवी, लक्ष्मी देवी एवं मीनाक्षी देवी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने जिम पार्क में स्थापित आधुनिक ओपन जिम उपकरणों का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से इनका नियमित और सही उपयोग करने का आह्वान किया।
ग्राम प्रधान सपना देवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी जरूरत है। जिम पार्क से गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को अपने ही गांव में व्यायाम की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बमोली निरंतर स्वास्थ्य, खेल और विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देती रहेगी।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक नेगी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और स्वास्थ्य से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिम पार्क जैसी पहल से युवाओं में शारीरिक और मानसिक मजबूती आएगी, जो उन्हें अनुशासित सेवाओं के लिए तैयार करेगी।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य जयमल चंद्रा ने विशेष रूप से नवयुवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “जिम पार्क केवल व्यायाम का स्थान नहीं है, बल्कि यह गांव के नवयुवकों के लिए फौज, अर्धसैनिक बलों और पुलिस सेवाओं में जाने का मजबूत मंच है। खेल और नियमित अभ्यास से अनुशासन, आत्मविश्वास और शारीरिक दक्षता विकसित होती है, जो सेना और सुरक्षा बलों की भर्ती में सबसे अहम मानी जाती है। यदि हमारे युवा सही दिशा में खेल को अपनाएं तो वे न केवल अपना भविष्य संवार सकते हैं, बल्कि देश सेवा का सपना भी साकार कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि खेल युवाओं को नशे और गलत संगत से दूर रखता है तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण और सेवा की भावना से जोड़ता है। गांव में जिम पार्क का निर्माण निश्चित रूप से युवाओं को सकारात्मक दिशा देगा।
अन्य वार्ड सदस्यों ने भी जिम पार्क को गांव के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए इसके संरक्षण और नियमित देखरेख पर जोर दिया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और युवा वर्ग को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने जिम पार्क के सफल संचालन की कामना की तथा ग्राम पंचायत बमोली के समग्र विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

140
7896 views