logo

इसी माह शुरू होगा फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर का काम

झालावाड़, कोलाना 1 जनवरी झालावाड़| कोलाना एयरपोर्ट पर जनवरी से फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर का काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है। सेंटर संचालन के लिए मुंबई की मेल स्टार कंपनी के साथ करार हो चुका है। अब कंपनी यहां अपना सेटअप जमाएगी। 10 एकड़ भूमि भी इस एकेडमी के लिए चिह्नित हो चुकी है। यहां तैयार पायलट देश-विदेश में जाएंगेl
कोलाना उत्तर भारत के तीन सबसे बड़े रन-वे में शामिल है। इसके चलते यहां बेहतर ट्रेनिंग मिलेंगी। कंपनी ने यहां पर फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने में रुचि दिखाई है। फिलहाल, यहां मध्यप्रदेश के नीमच की टाइम्स एकेडमी के विमान लगातार प्रेक्टिस करने आ रहे हैं। यह निर्धारित शुल्क जमा करवाकर यहां के रन-वे का उपयोग कर रहे हैं। कोलाना एयरपोर्ट पर 3 हजार मीटर का रन-वे है। सात किमी की दीवार बनाई गई है। पहले चरण में 80 पायलट होंगे तैयार कोलाना एयरपोर्ट पर मुंबई की मेल स्टार कंपनी पहले चरण में 80 पायलट तैयार करेगी। इससे झालावाड़ व प्रदेश के युवाओं के साथ मध्यप्रदेश के युवाओं को भी पायलट बनने का अवसर मिल सकेगा। यहां 10 एकड़ जमीन में कक्षा कक्ष बनेंगे। हैंगर, छात्रावास, एकेडमिक भवन सहित अन्य निर्माण हो सकेंगे। इसके बाद प्रवेश शुरू हो पाएंगे।
कोलाना एयरपोर्ट पर कंपनी की ओर से फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर संचालन की प्रक्रिया जनवरी से शुरू हो जाएगी। इसके लिए हमने कंपनी को पत्र भी लिखा है। इस कंपनी ने करार भी कर रखा है।
- गोविंद मिश्रा, एक्सईएन, कोलाना एयरपोर्ट
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान





7
355 views