logo

पिपलोदी में 1.25 करोड़ से बनेगा स्कूल का नया भवन

झालावाड़ मनोहरथना, पिपलोदी 31 दिसंबर l पिपलोदी में 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नया स्कूल भवन इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा। नए साल के पहले सप्ताह में इसका काम भी शुरू हो जाएगा।
भवन निर्माण के लिए जयपुर के इंजीनियर्स की तकनीकी टीम डिजाइन को मंजूर करेगी। इसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा। हालांकि पिछले दिनों कलेक्टर ने औपचारिक रूप से काम की शुरुआत कर दी थी। अब डिजाइन की मंजूरी का इंतजार है।
पिपलोदी में 25 जुलाई 25 को स्कूल भवन ढह गया था। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 21 बच्चे घायल हुए थे। राज्य सरकार ने नए स्कूल भवन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का बजट दिया था। इसके लिए दूसरी जगह पर 10 बीघा जमीन प्रशासन ने नया भवन बनाने के लिए दी है। इसी पर नया स्कूल भवन बन पाएगा। भवन में यह होंगी सुविधाएं स्कूल भवन में आठ कक्षा कक्ष, एक एचएम रूम, सुविधाओं सहित किचन, बाउंड्री, भवन के पीछे गार्डन, खेल मैदान, टयूबवैल का निर्माण होगा। कक्षों के नाम मृतक बच्चों के नाम पर रखे जाएंगे। स्कूल के लिए ग्रामीण ने दे रखा है अपना भवन गांव के ही मोरसिंह ने अपना खुद का मकान स्कूल संचालन के लिए दे रखा है। उसी में वैकल्पिक तौर पर स्कूल का संचालन हो रहा है। गांव के बीच में ही यह भवन है। ^जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पिपलोदी स्कूल भवन निर्माण शुरू होने की संभावना है। भवन का डिजाइन जयपुर से अप्रूव होना है, ताकि इसमें कोई खामी नहीं रहे। - कल्याणमल वर्मा, एडीपीसी समसाया का जायजा लिया
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

3
255 views