थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियोग के वादी ने ही अपनी पुत्री की गला काटकर हत्या करने वाले को मय आलाकत्ल हसिया सहित गिरफ्तार किया गया
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियोग के वादी ने ही अपनी पुत्री की गला काटकर हत्या करने वाले को मय आलाकत्ल हसिया सहित गिरफ्तार किया गया । दिनांक 29.12.2025 को थाना वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लहरा लाडपुर के खेत में गांव की ही युवती का शव क्षत – विक्षत अवस्था में मिला था । शव मिलने की सूचना पर थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण एण्टीमोर्टम इंजरी (गला काटकर) शॉक एण्ड हैमरेज से होना पाया गया । इस घटना के सम्बन्ध में मृतका के पिता/वादी इकरार पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम लहरा लाडपुर थाना वजीरगंज बदायूँ उम्र 45 वर्ष की लिखित तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 405/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त मे मुखविरान की सूचना व एकत्रित की गयी साक्ष्य व तकनीकी जानकारी से वादी मुकदमा इकरार द्वारा ही अपनी पुत्री की हत्या करना पाये जाने पर उसका नाम प्रकाश मे आया है । जिसके आधार पर आज दिनांक 31.12.2025 को सुरसैना भट्टे के पास से अभियुक्त इकरार उपरोक्त को गिरफ्तार किया तथा बाद पूछताछ अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त हसिया आला कत्ल बरामद किया गया तथा अभियोग मे विवेचना से धारा 238 बीएनएस की वृद्धि की गयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त1. इकरार पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम लहरा लाडपुर थाना वजीरगंज बदायूँ उम्र 45 वर्ष बरामदगी का विवरण-एक हसिया आला कत्लअभियुक्त से पूछताछ का विवरणः- पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि साहब मेरी पुत्री का चलन ठीक नहीं था,वह कई बार घर से भी चली गयी थी,जिससे हम परिवार वाले काफी परेशान थे । हमने अपनी पुत्री को काफी समझाया था लेकिन वह नहीं मानती थी । हमारी गांव में बहुत बदनामी हो रही थी । मैं अपनी बदनामी से काफी परेशान था । गिरफ्तार करने वाली टीम1 प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज सुरेन्द्र कुमार सिंह मय टीम । (पत्रकार आमिर महफूज खानAima media reporter)