logo

नववर्ष... जिले के रिसॉर्ट और होटलों में

AIMA न्यूज़ झालावाड़ 31 दिसंबर l 2025 की विदाई और 2026 का स्वागत झालावाड़ सहित झालरापाटन व भवानीमंडी में जश्न, संगीत और खुशियों के रंगों से हुआ। जैसे ही घड़ी की सुई ने 12 बजाए, पूरा शहर "हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज और रंग-बिरंगे पटाखों की चमक से जगमगा उठा।
रिसॉर्ट और होटलों में हाई वॉल्टेज म्यूजिक सिस्टम पर बॉलीवुड गानों की धुनों पर शहरवासियों के थिरकते कदमों ने 2025 को विदाई दी, तो भव्य आतिशबाजी के साथ नववर्ष 2026 का वेलकम किया। रिसॉर्ट और होटलों के साथ-साथ थीम पार्टीज, घरों और फार्म हाउस में भी लोगों ने जश्न का पूरा आनंद लिया। शहर के आसमान में रात 12 बजे बिखरे रंग बिरंगे पटाखों की चमक ने इस ठंडी रात को एक ऐसा अनुभव दिया, जो शहरवासियों के दिलों में लंबे समय तक बसा रहेगा।
रात 12 बजे हैप्पी न्यू ईयर... हैप्पी न्यू ईयर... की गूंज से शहरवासियों ने एक-दूसरों को नववर्ष की बधाइयां दी। होटल्स से लेकर कैफे-रेस्टोरेंट तक में डेकोरेशन किए गए। डीजे की धुनों पर डांस का माहौल ऐसा जमा कि हर कोई ​थिरकने को मजबूर हो गया।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

1
168 views