logo

झालरापाटन में पुलिस का फ्लैग मार्च: नगरवासियों से अमन-शांति बनाए रखने की अपील, असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी

झालावाड़,झालरापाटन 31दिसंबर lपुलिस ने बुधवार शाम 5 बजे नगर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च डीवाईएसपी हंसराज सिंह खरेड़ा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
फ्लैग मार्च गिन्दोर दरवाजा से शुरू होकर पीपली बाजार, चौपड़िया बाजार, सूर्य मंदिर और लुहार मोहल्ला होते हुए लंका दरवाजा पहुंचा। इस मार्च में शहर पुलिस थाना और सदर थाना के 3 दर्जन से अधिक जवान शामिल थे।डीवाईएसपी हंसराज सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य नगर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि वे शांति और भाईचारे को भंग करने का प्रयास करेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। डीवाईएसपी ने जोर देकर कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और नगरवासियों की सुरक्षा तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रतिबद्ध है।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

4
154 views