logo

झालावाड़ में एचएफसी फिटनेस क्लब का शुभारंभ हुआ

झालावाड़ 31 दिसंबर| एचएफसी फिटनेस क्लब का शुभारंभ बुधवार को एसडीएम अभिषेक चारण ने किया। दरबार कोठी रोड आनंद विहार कॉलोनी में इस जिम का संचालन होगा। इसमें आधुनिक उपकरण के साथ ही सप्लीमेंट्‌स फूड्स भी मिलेगा।
झालावाड़ में पहली बार हैल्दी फूड का कैफेटेरिया रहेगा। जिम के उद्घाटन के मौके पर बारां पीडब्लयूडी एसई हुकमचंद मीणा, कुसुमलता मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष तेजराज मीणा सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिम संचालक मयंक मीणा ने बताया कि झालावाड़ में इस जिम में कई नई सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

4
286 views