वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कोटा-नागदा सेक्शन पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर ली है।
भारतीय रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कोटा-नागदा सेक्शन पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर की है। इसमें इतनी स्पीड में भी ट्रेन की स्थिरता को देखकर हर कोई हैरान है।
वीडियो में ट्रेन के अंदर रखे पानी से भरे गिलास एक के ऊपर एक स्टैक किए गए हैं। ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है, मोबाइल स्क्रीन पर स्पीड 182 तक दिख रही है, लेकिन गिलासों से एक बूंद पानी भी नहीं गिरता है। यह 'वाटर टेस्ट' ट्रेन की बेहतरीन तकनीक और स्थिरता का जीता-जागता सबूत है।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #budaun #badaun #BudaunNews #budauncity #बदायूँ #ujhani #indianrailways
#VandeBharat #railway @badaunharpalnews