logo

चिकित्सा विभाग का "गाजर घास मुक्त स्वस्थ झालावाड़' अभियान शुरू

झालावाड़ 31 दिसंबर l जिले में बढ़ती त्वचा एलर्जी, दमा, नेत्र रोग एवं पर्यावरणीय समस्याओं की रोकथाम के लिए बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, झालावाड़ द्वारा “गाजर घास मुक्त स्वस्थ झालावाड़ अभियान” का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. साजिद खान द्वारा किया गया।
डॉ. खान ने बताया कि गाजर घास केवल एक खरपतवार नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य, कृषि एवं पर्यावरण के लिए गंभीर चुनौती है। इसके संपर्क एवं परागकणों के माध्यम से त्वचा रोग, श्वसन एलर्जी, दमा एवं नेत्र समस्याएं उत्पन्न होती हैं, वहीं यह भूमि की उपजाऊ क्षमता को भी प्रभावित करती है। इसलिए इसके उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता एवं सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। अभियान के अंतर्गत जिला सीपीआर नोडल अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय के त्वचा रोग चिकित्सक डॉ. शुभम पाटीदार के तकनीकी मार्गदर्शन में आमजन को गाजर घास से होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव के उपाय एवं सुरक्षित रूप से इसे हटाने की जानकारी प्रदान की जाएगी।
जागरूकता सामग्री, परामर्श सत्र एवं सामुदायिक स्तर पर गतिविधियां संचालित की जाएंगी। डॉ. साजिद खान ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, खेत, कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों से गाजर घास को सुरक्षित तरीके से हटाएं तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। यह अभियान “इलाज से पहले बीमारी की जड़ पर प्रहार” के संदेश के साथ स्वस्थ, सुरक्षित एवं गाजर घास मुक्त झालावाड़ के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान






2
0 views