logo

"AIMA MEDIA ACTIVISTS DOABA ZONE PUNJAB" सभी देश वासियों को 2026 के शुभ आगमन पर अपनी शुभकामनाएं भेंट करता है 🙏

होशियारपुर: 31दिसंबर,2025 (Buta Thakur Garhshankar)
देश के कोने कोने से एक्टिव सभी एक्टिविस्ट्स ने AIMA Media plateform के माध्यम से देश की जनता को राजनीतक, समाजिक, आर्थिक व अन्य क्षेत्रों की हर हलचल के विश्लेषण के साथ साथ भ्रष्टाचार, अपराध और देश की विदेशनीति से अवगत कराते हुए 2025 के सभी खट्टे मीठे अनुभवों से जागरूक करवाया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि aima media के सभी viewers and readers इस मंच से प्रस्तुत की गई सामग्री से पूर्णतः संतुष्ट होंगे। Aima media से आपका गहन जुड़ाव हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। हम सभी एक्टिविस्ट्स सच्चे मन से वादा करते हैं कि 2026 के नए वर्ष में भी आपको इसी तरह की सेवाएं देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। एक बार फिर से आप सभी को नव वर्ष 2026 की बहुत बहुत शुभकामनाएं। अपना बहुत बहुत ख्याल रखें और हमेशा खुश रहें।🙏

56
11379 views