logo

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के निर्देशक से की शिष्टाचार भेंट

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित कार्यालय निर्देशक खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने निर्देशक मानवेशन कुमार से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रीतम लाल की दिशा ने निर्देशन में विधानसभा साहिबाबाद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह राणा एवं सचिव अमर सक्सेना ने अपने कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशक मानवेशन कुमार एवं पर्सनल सेक्रेटरी अंकित कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की।
उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल जी के नेतृत्व में साहिबाबाद विधानसभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह राणा एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य द्वारा निर्देशक मानवेशन कुमार एवं पर्सनल सेक्रेटरी अंकित कुमार पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर निदेशक महोदय ने आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या के लिए कोई भी व्यापारी उनसे संपर्क कर सकता है, व्यापारियों का सदैव स्वागत है।
उक्त कार्यक्रम में साहिबाबाद अध्यक्ष राजकुमार सिंह राणा, सचिव अमर सक्सेना, वसुंधरा अध्यक्ष श्रीमती मीनू कुमार चौहान, नामदेव वाग एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित हुए।

51
1651 views