logo

किसान के बेटे ने मारा स्वर्णिम पंच, राजस्थान में रचा इतिहास

रायपुर। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जयपुर जिले के धानकिया निवासी विकास यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित नवी सीनियर नेशनल फेडरेशन कप वूशू प्रतियोगिता में विकास यादव ने 90+ किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
राजस्थान की ओर से चयनित विकास यादव ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 1-0 से, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 1-0 से और फाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि विकास ने लगातार दूसरे वर्ष भी फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विकास यादव प्रतिदिन अपने घर से करीब 40 किलोमीटर दूर चौगान स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाया करते थे, जहां उन्हें भारतीय वूशू टीम के कोच राजेश कुमार टेलर के सानिध्य में प्रशिक्षण मिला। कोच की देखरेख और मार्गदर्शन में विकास ने लगातार अपनी तकनीक को निखारा और राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की।
अपनी इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय विकास यादव ने अपने गुरु कोच राजेश कुमार टेलर, माता-पिता और अपने बड़े भाई को दिया। विकास की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है।
राजस्थान वूशू संघ के अध्यक्ष श्री हीरानंद कटारिया, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं भारतीय वूशू टीम के कोच राजेश कुमार टेलर, जन जागरूकता महामंच के अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, विकास के पिता श्रवण लाल यादव सहित कई खेल प्रेमियों ने विकास को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बताया गया कि राजस्थान का यह होनहार खिलाड़ी आने वाले समय में एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश, प्रदेश और अपने गांव का नाम रोशन करेगा।

8
24 views