logo

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोकबंधु राज नारायण जी को दी गई श्रद्धांजलि

आगरा। दिनांक 31 दिसंबर 2025 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय, आगरा पर समाजवादी विचारधारा के प्रखर स्तंभ एवं लोकतंत्र के महान सेनानी लोकबंधु राज नारायण जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में एडवोकेट जसवंत सिंह राना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, माननीय श्री उदल सिंह कुशवाहा जी, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आगरा तथा माननीय श्री शब्बीर अब्बास जी, महानगर अध्यक्ष आगरा सहित पार्टी के अनेक सम्मानित साथी उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने लोकबंधु राज नारायण जी के जीवन, संघर्ष और उनके द्वारा लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि लोकबंधु राज नारायण जी ने सादा जीवन, उच्च विचार और निर्भीक राजनीति के माध्यम से देश की राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने अन्याय, तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया, जो आज भी सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर नेताओं ने संकल्प लिया कि वे लोकबंधु राज नारायण जी के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम का समापन दो मिनट का मौन रखकर तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

8
307 views