
विश्व हिंदू परिषद का धुआंधाड़ प्रदर्शन
मेरठ दौराला स्थित तिरंगां चौक पर एकत्र होकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड दौराला के कार्यकत्ताओं ने जिलाध्यक्ष चौधरी अमन सिंह के नेत्रत्व में बांग्लादेश की यूनुस सरकार के खिलाफ युनुस खान का पुतला फुककर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता और पदाधिकारी पुतला लेकर सरका रोड, मिल, बाजार, रेलवे स्टेशन से होते हुए पुनः दौराला बौराहे पर आकर युनुस खान के पुतले को आग के इवाले किया। चौ. अमन सिंह ने कहा भारत सरकार को हिन्दुओं को सुरक्षा और सम्मान देने के लिए युनुस खान को अल्टीकोला दे देना चाहिये अथका हिन्दू ईट का जबान पत्थर से भी देना जानता है। जिला मीडिया सह प्रभारी प्रदीप भारकाज ने कहा कि अब हमारे धैर्य का बाँध टूट गया है। हिन्दुओं के प्रति इतनी बर्बरता, कायरता पूर्ण और निन्दनीय है। हत्यारों को शीघ्र फांसी होनी चाहिए। जेहादी गिट्टी मे मानवता को शर्मसार कर दिया है। प्रदर्शन करने वालो में जिलाध्यक्ष चैअमन सिंह, चौ० किशोर कुमार, पुरुषोत्तम उपाध्याय, अनुज राठी, अर्जुन सोम, जितेन्ड काम्बोज, प्रदीप भारकाज, नारायणलोईया, अजब सिंह सोय, सजीत शर्मा, कपिल सामर, केशव, अनिल, प्रिंस, हिमांशु, मनिन्दर विहान, शुभम, प्रेमपाल, दीपक, सोनू, तथा सैकेंडी की साक्ष्यों में हिन्दू उपस्थित रहे।