logo

पाली जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह का सेवानिवृत्त स्वागत समारोह आयोजित।

पाली जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह का सेवानिवृत्त स्वागत समारोह आयोजित।
पाली में जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह का आज बुधवार 31 दिसंबर 2025 शाम को सेवानिवृत्त स्वागत समारोह पाली जिला पेन्शनर समाज के सभा हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें राशन डीलर गोपाल सिंह सोलंकी, राम सिंह राठौड़ रमेश सिंह सोलंकी ने माला व साफा पहनाकर जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह को तलवार भेंट की। जिला रसद अधिकारी के स्वागत में सैकड़ो लोग शामिल हुए। यह रे मौजूद इंस्पेक्टर कमल कुमार पंवार,केसर सिंह,पुखराज सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

31
1124 views