
विकसित भारत 2047 : चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन
भगवानपुर वैशाली/ विकसित भारत 2047 के तहत आयोजित चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली के प्रांगण में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार (छपरा) की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, वैशाली श्री कुंदन कुमार रहे।
मुख्य अतिथि श्री कुंदन कुमार को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री सर्वजीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. सुशील जमरियार एवं श्री प्रमोद कुमार सिंह को श्री उत्पल कांत द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच संचालन एवं उद्घोषणा बिट्ठल नाथ सूर्य ने की। उन्होंने उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार से संबोधन का अनुरोध किया। अपने व्याख्यानात्मक संबोधन में श्री कुमार ने मानव विकास की क्रमिक प्रक्रिया को रेखांकित करते हुए वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को विस्तार से समझाया।
इसके पश्चात आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अभिषेक कुमार मिश्रा द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में रंग दर्पण, पटना के कलाकारों ने स्वागत गीत, ग़ज़ल, भजन, भाव नृत्य तथा एकांकी नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। कलाकारों की प्रस्तुतियाँ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रहीं और कार्यक्रम दोपहर बाद तक सफलतापूर्वक चलता रहा