logo

महिला किसानो को प्रसार निदेशालय शुआट्स द्वारा रबी फसल पर दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

बहरिया-आकांक्षी विकासखंड बहरिया में बुद्धवार को ग्राम पंचायत बड़ौरा में प्रसार निदेशालय शुआट्स के द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण व गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के समस्त महिला एवं पुरुष किसान प्रतिभाग लिए इस कार्यक्रम में प्रसार निदेशालय शुआट्स के वैज्ञानिक डॉ0 शैलेन्द्र सिंह व डॉ0 शिशिर कुमार ने सहभागिता कि जिसमें सभी कृषकों को वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसल की बुवाई किए गये फसलों से जुड़े हुऐ खरपतवार नियंत्रण, आलू में झुलसा, महू (सरसों), इन सभी के रोगों के रोकथाम के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया और एक अहम प्रकार की उन सभी कृषकों को मूली का बीज उत्पादन के बारे में भी जानकारी दिया गया जिसमें कि कार्यक्रम में बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंकर लाल यादव उपस्थित होकर एफपीओ से जुड़े उन सभी कृषकों को मिल रहे शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वाबलंबी स्वरोजगार कराए जाने व शेयर होल्डर के रूप में अत्यधिक किसानों को जोड़ने के साथ अन्य कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराए जोकि इस कार्यक्रम में एफपीओ अनुबंध एस एम सहगल फाउंडेशन से आशीष द्विवेदी, एल आर पी भारत लाल पटेल के द्वारा भी कृषक को अत्यधिक ऑर्गेनिक खेती व बिजनेश संबंधित जानकारी अवगत कराया गया जिसमें इस बैठक में लगभग 45- 60 किसान प्रतिभाग किए जैसे सुघरा, अनीशा पटेल, प्रतिभा, प्रियंका, अन्य कई किसान प्रशिक्षण प्राप्त करके खुशी प्राप्त किए।

21
1194 views