logo

नदिगांव में पेट्रोल पंप कर्मी की संदिग्ध मौत, SP ने किया घटनास्थल का निरीक्षण


जालौन नदिगांव थाना क्षेत्र सदूपुरा पेट्रोल पंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बीते रोज सड़क किनारे पानी में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष एवं त्वरित जांच के निर्देश दिए।

मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शव नदिगांव थाना क्षेत्र के सदूपुरा के पास पानी में मिला था, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साक्ष्यों और तकनीकी जांच के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

61
4343 views