
एक वर्ष से सक्रिय गौ-तस्करी का जाल उजागर, कमीशनखोरी के आरोपों से क्षेत्र में आक्रोश ?
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ |
कोरिया–सोनहत–रामगढ़ वनांचल क्षेत्र
एक वर्ष से सक्रिय गौ-तस्करी का जाल उजागर, कमीशनखोरी के आरोपों से क्षेत्र में आक्रोश ?
कोरिया जिले के सोनहत और रामगढ़ जैसे वनांचल क्षेत्रों में बीते एक वर्ष से कथित रूप से सक्रिय गौ-तस्करी का मामला लगातार उजागर हो रहा है।?
स्थानीय सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि इस अवैध गतिविधि में कुछ स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहरी व्यक्तियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। ?
आरोप है कि पैसे और कमीशनखोरी के लालच में नियम-कानूनों को ताक पर रखकर यह गलत काम लंबे समय से चल रहा है। ?
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की भौगोलिक दुर्गमता और सीमावर्ती रास्तों का दुरुपयोग कर तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है,?
जिससे कानून-व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।?
बावजूद इसके, अब तक ठोस और निर्णायक कार्रवाई न होने से लोगों में रोष और असंतोष बढ़ता जा रहा है। ?
स्थानीय समाजसेवियों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कराए, संदिग्ध मार्गों पर कड़ी निगरानी बढ़ाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे, ?
ताकि वनांचल क्षेत्र में कानून का भय स्थापित हो और अवैध गतिविधियों पर विराम लगे। ?
फिलहाल प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है। ?
खबर पर आगे भी नजर बनी हुई है। ?
जिला कोरिया
सोनहत रामगढ़ वनांचल क्षेत्र
खबर /जन जन की आवाज