logo

जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया वर्ष 2023–24 में कोरिया पुलिस ने आज 07 अभ्यर्थियों को जारी किया नियुक्ति पत्र

बैकुंठपुर /जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया वर्ष 2023–24 के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा द्वारा आरक्षक संवर्ग के पद हेतु दिनांक 09.12.2025 को चयनित अभ्यर्थियों की अनुमोदित सूची पुलिस अधीक्षक, कोरिया कार्यालय को प्राप्त हुई। उक्त सूची के प्राप्त होने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन, जाति सत्यापन एवं चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।

उपर्युक्त परीक्षणों में कुल 07 अभ्यर्थी शासकीय सेवा हेतु उपयुक्त पाए गए। इसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक, कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किए गए।

नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के नाम निम्नानुसार हैं—

1. राहुल सिंह, पिता श्री बसंत सिंह, निवासी सरभोका, बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
2. विरेंद्र कुमार राजवाड़े, पिता श्री राजकुमार, निवासी सागरपुर, बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
3. चन्द्रकेश्वर, पिता श्री बसंत सिंह, निवासी सरभोका, बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
4. आशीष कुमार राजवाड़े, पिता श्री हीरालाल राजवाड़े, निवासी बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
5. सचिन, पिता श्री वीरसाय, निवासी हथवर, पटना, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
6. उकेश कुमार टोप्पो, पिता श्री जगर्नाथ टोप्पो, निवासी आनी, बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
7. दीपक कुमार खस, पिता श्री सूरजदीन खस, निवासी डबरीपारा, बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)

शेष अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन एवं जाति सत्यापन प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की जावेगी।

10
366 views