logo

किसानों की फसल का भुगतान करे सरकार : अलका पाल

काशीपुर : कांग्रेस किसानों का उत्पीड़न सहन नहीं करेगी, सरकार को तत्काल किसानों की फसल का भुगतान भुगतान करना होगा। उक्त विचार वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल ने यहां व्यक्त किए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने कहा कि धान की फसल का भुगतान न होने से नाराज किसानो द्वारा सहकारी समिति के गेट पर ठंड के दिनों में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन किया जा रहा है, हजारों कुंतल धान सरकार ने खरीद तो लिया, लेकिन उसे सरकारी पोर्टल पर ना चढ़ाकर किसानों के हकों को मारने करने का काम कर रही है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि किसान गेहूं की फसल की बुवाई भी कर्ज लेकर कर रहे हैं, बीज, खाद, डीजल सब उधारी पर है, लेकिन धन का अपना ही पैसा अटका पड़ा है ।आखिर ऐसा कौन सा कारण है कि सरकार किसानों के पोर्टल को चालू नहीं कर रही है। जब धन पोर्टल पर चढ़ा ही नहीं तो उसका भुगतान नए साल में किसानों को कैसे हो पाएगा । 31 दिसंबर धान खरीद व पोर्टल एंट्री का आखिरी दिन है, ऐसे में किसानों के सामने यह प्रश्न है कि भुगतान आखिर किस तारीख को होगा। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि धान का भुगतान रुकने से किसानों के घर के खर्चे तक चलने मुश्किल हो गए हैं। अस्वस्थ लोगों का इलाज,बच्चों की प् पढ़ाई, गेहूं की बुवाई, सहकारी समिति और बैंकों के कर्ज का दबाव किस आधार पर किया जाएगा, जब उसकी फसल का ही सरकार भुगतान करने को तैयार नहीं है। अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि धान खरीद का तत्काल सरकार को भुगतान करना होगा, उन्होंने किसान नेताओं से संपर्क कर हर संभव मदद देने का वादा किया। भुगतान न होने पर कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में आंदोलन करेगी ।

12
1090 views