logo

इंदौर में गंदा पानी पीने से 8 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा बीमार; उल्टी-दस्त के मरीज पहुंच रहे अस्पताल

AIMA मीडिया:- देशभर में स्वच्छता का सिरमौर और वाटर प्लस का तमगा हासिल इंदौर रहवासियों को पीने का साफ-स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। हालत यह है कि शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। लापरवाही का आलम यह है कि क्षेत्र में 26 दिसंबर को उल्टी-दस्त से पहली मौत हुई थी, लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली। सोमवार 29 दिसंबर को 100 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त की शिकायत करते हुए अस्पतालों में पहुंचे, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

शिकायत पर नहीं दिया गया ध्यान
हालत बिगड़ने पर इनमें से 34 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भागीरथपुरा क्षेत्र में सर्वे किया। पता चला कि ज्यादातर घरों में उल्टी-दस्त के मरीज हैं। रहवासियों का कहना है कि वे कई दिनों से दूषित पानी की शिकायत कर रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान ही नहीं दिया।

मंगलवार को ही नगर निगम की टीम ने भी दूषित पानी की वजह जानने के लिए क्षेत्र की जलवितरण लाइनों की जांच की। पता चला कि जिस मुख्य लाइन से पूरे भागीरथपुरा में पानी वितरित होता है, उसी के ऊपर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। मेन लाइन फूटने की वजह से ड्रेनेज का पानी सीधे उसमें मिलकर रहवासियों के घरों तक पहुंच रहा था।

All India Media Association
Report By Mridul Mishra
For updated news search on www.aimamedia.org or aimamediamridulmishra

6
38 views