logo

चेकिंग अभियान में 25 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार !

महराजगंज।
एसएसबी 66वीं वाहिनी हरदी डाली के निरीक्षक राजीव कुमार एवं खनुआ चौकी प्रभारी अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान 25 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
सीओ नौतनवा अंकुर गौतम ने बताया कि एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली की ओर से बाइक सवार तीन युवक स्मैक लेकर कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव स्थित बड़े मुर्गी फार्म की तरफ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों और सोनौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की।
इस दौरान बाइक से आ रहे संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के थैले से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम खूबलाल केवट, मोहित केवट एवं रजनीश कुमार निषाद निवासी ग्राम कंचनपुर, पोस्ट सूर्यपुरा, जिला रुपन्देही (नेपाल) बताया।
सोनौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

0
0 views