नववर्ष 2026: एसपी अभिषेक भारती का संदेश—सुरक्षा, संयम और सतर्कता जरूरी
शहाबुद्दीन अली अहमद जनपद औरैया से
औरैया, 31 दिसंबर 2025।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने जनपदवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, इसके लिए नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएँ तथा ट्रैफिक नियमों का पूर्ण पालन करें।
उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आमजन के सहयोग से कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।