logo

राजस्थान का विवादित RPS रितेश पटेल गिरफ्तार । जयपुर पुलिस ने धर दबोचा...., बीते दिनों हुआ था APO,

राजस्थान का विवादित RPS रितेश पटेल गिरफ्तार ।
जयपुर पुलिस ने धर दबोचा...., बीते दिनों हुआ था APO

जयपुर,
SOG की फर्जी FIR तैयार कर एक परिवादी को डरा धमका कर 1 करोड़ की वसूली करने के आरोपों मे हुई गिरफ्तारी ,
पूर्व मे भी यह क ई बार विवादों में रहा , इस बार सरकार गंभीर, अब इसकी खुल सकती है, हिस्ट्रीशीट ......

पूर्व के विवाद

1.फ़रवरी 2021 में बिलाड़ा थाने में शिक्षिका द्वारा दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया .।

2.सितम्बर 2021 में सोजत थाने में अश्लील विडियो भेजने और ब्लेकमेल का मुकदमा दर्ज

3.जून 2017 ( FIR क्रमांक 243/17,) में एक पीडिता द्वारा बिलाड़ा थाने में मोबाईल पर अश्लील मैसेज करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया

4.2019 में FIR क्रमांक 836/19 जयपुर के गांधीनगर थाने में इसकी बैचमेट ने दर्ज करवाया, कि मेरे नाम से दूसरों को धमकाता था ..

5 म ई 2024 में भीलवाड़ा जिले में डोडा तस्करों से डील करने के आरोप लगे,

4
13 views