logo

10 हजार रुपए रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार:विवेचना में धारा बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी दी थी; एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

10 हजार रुपए रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार:विवेचना में धारा बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी दी थी; एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

गोंडा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा अमर पटेल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम ने उन्हें नवाबगंज ब्लॉक परिसर से पकड़ा। दरोगा अमर पटेल पर विश्नोहरपुर गांव निवासी बृजेश यादव से रिश्वत मांगने का आरोप है। बृजेश यादव एक मारपीट के मामले में आरोपी हैं, जिसकी विवेचना अमर पटेल कर रहे थे।

दरोगा उन पर मामले में धाराएं बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी देकर 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता बृजेश यादव ने बताया कि मारपीट के मामले में गिरफ्तारी की धाराएं नहीं लगी थीं, फिर भी दरोगा उन पर लगातार दबाव बना रहा था। परेशान होकर बृजेश ने गोंडा एंटी करप्शन टीम को लिखित शिकायत दी।


इसी शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने आज दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दरोगा अमर पटेल को वजीरगंज थाने लाया गया है, जहां उनसे और शिकायतकर्ता बृजेश यादव से पूछताछ की जा रही है। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गोंडा एंटी करप्शन टीम प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि दरोगा अमर पटेल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते नवाबगंज ब्लॉक परिसर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि दरोगा लगातार आरोपी बृजेश यादव को जेल भेजने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था। इस गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

8
26 views