
सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें
31 दिसंबर - 2025- बुधवार
*1* बजट 2026 में आम लोगों को मिलेगा 'तोहफा', अर्थशास्त्रियों संग पीएम मोदी ने बनाई रणनीति
*2* मोदी बोले- 2025 में भारत रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार हुआ, सुधारों से विकास की रफ्तार तेज हुई, दुनिया हमें उम्मीद और भरोसे से देख रही
*3* 2026 में भारत-PAK युद्ध संभव, अमेरिकी थिंक टैंक का दावा, कश्मीर में आतंकी गतिविधि वजह बनेगी; दोनों देशों ने हथियारों की खरीद बढ़ाई
*4* सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र की चेतावनी, कहा- कंपनियां ऐसे कंटेंट पर रोक लगाएं, नहीं तो केस होगा; यूजर भी सोच-समझकर पोस्ट करें
*5* सेना ने 2025 में 10 बड़े लक्ष्य पूरे किए, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को ध्वस्त किया; मेड इन इंडिया पर जोर, नई तकनीक को अपनाया
*6* रिश्तों में तनातनी के बीच जयशंकर जाएंगे बांग्लादेश, बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
*7* सलमान खान की फिल्म के टीजर ने चीन में मचाई खलबली, खड़ा हुआ विवाद, चीन के सरकारी मीडिया ने दावा किया कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। यह फिल्म 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प आधारित है।
*8* ये कलात्मक आजादी है... सलमान खान की फिल्म पर जल-भुन रहे चीन को भारत का करारा जवाब
*9* 180 KM प्रति घंटा स्पीड और गिलास में रखा पानी तक नहीं छलका... वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का सफल ट्रायल,
*10* भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, केंद्र का दावा- जापान को पीछे छोड़ा; 2030 तक जर्मनी से भी आगे निकलेंगे
*11* चमोली में सुरंग में टकराई दो लोको ट्रेनें, 59 घायल, THDC विद्युत परियोजना का काम चल रहा था, बिहार-झारखंड के मजदूर शामिल
*12* नौसेना को पनडुब्बी मारने वाला आधुनिक हथियार मिलेगा, सेना को नई राइफल; ₹4,666 करोड़ खर्च होंगे, लगातार दूसरे दिन बड़ा रक्षा सौदा
*13* राजस्थान से चरणबद्ध तरीके से हटेंगे 15 साल पुराने वाहन, कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले
*14* राजस्थान सीकर नए साल 2026 से पहले खाटू श्याम के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, VIP दर्शन पूरी तरह बंद, बढ़ती भीड़ को देखते हुए क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया है, वहीं नए साल 2026 पर मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा
*15* सबसे साफ शहर इंदौर में गंदे पानी से 7 मौतें, 35 बीमार, शौचालय के नीचे पाइपलाइन में लीकेज; इसी से पानी दूषित हुआ
*16* सोशल मीडिया पोस्ट पर अहमदाबाद में दो गुटों में पथराव, दो दिन में 2 बार झड़प, पुलिस ने ड्रोन से खेतों में छिपे उपद्रवियों को पकड़ा
*17* 'पिछली बार से भी तगड़ा होगा अटैक', डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर ईरान ने दिया ऐसा जवाब, जलभुन जाएगा अमेरिका!
*18* बांग्लादेश में हिंदू शख्स की हत्या: कपड़ा फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी को साथी ने गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार
*19* इंडिया विमेंस ने तीसरी बार 5-0 से टी-20 सीरीज जीती, श्रीलंका को 15 रन से पांचवां मैच हराया, कप्तान हरमनप्रीत की फिफ्टी