logo

पंजाब में कड़ाके की ठंड के चलते बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे सभी स्कूल

फरीदकोट/चंडीगढ़(विपन मित्तल)- पंजाब में बढ़ते सर्दी और घने कोहरे के असर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 8 जनवरी को दोबारा खुलेंगे। यह घोषणा शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की है।

शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत बच्चों और स्कूल स्टाफ की सेहत व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोहरे और ठंड को देखते हुए 7 जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा और 8 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

35 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
पंजाब में वर्तमान में 19 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल संचालित हैं, जिनमें 35 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। मौसम विभाग पहले ही चेतावनी दे चुका है कि 1 जनवरी के बाद ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में शिक्षा विभाग किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता।

0
46 views