logo

एक युवक को घेर कर मारा कुछ लोगों ने, नहीं है कानून का ख़ौफ़, घटना से फैल रही दहशत

नर्मदापुरम / मंगलवार दोपहर एस एन जी स्कूल के सामने अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक को कुछ लोगों ने घेर कर मारा। उपरोक्त घटना की फोटो वायरल हो गई और प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार थे उन तीनों को कुछ युवकों ने पीछे भाग कर एक युवक को मोटर साइकिल से उतारा और एक युवक की जमकर पिटाई करने लगे उसे दौरान भीड़ भी मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने भी उन लोगों को वारदात करने से नहीं रोका। मोटर साइकिल के पीछे कुछ लोग भागे जिससे आगे कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। जिसमें युवती ने लड़के को फोन कर बुलाया और उसके परिजनों से उसे पिटवाया। मोटरसाइकिल से आए युवक बुधनी निवासी बताए जाते हैं। इसके बाद पीटते पीटते उस युवक को एस एन जी स्कूल के पीछे वाले स्टेडियम में ले गए। घटना जिस वजह से भी हो हुई हो, वह जांच का विषय है कि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो जिससे कि दहशत का माहौल फैल जाता है।

गौरव मालवीया
नर्मदापुरम

17
202 views