logo

नववर्ष की पूर्व संध्या पर नर्मदापुरम पुलिस की शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की बड़ी कार्रवाई

नर्मदापुरम / आगामी नववर्ष को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उ‌द्देश्य से पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सभी होटल, ढाबों एवं हाईवे स्थित प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग के आदेश भी जारी किए गए थे। निर्देशों के पालन में जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धारा 185 मोटरयान अधिनियम के तहत शराब के नशे में वाहन चलाने वाले कुल 24 वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें कार एवं दोपहिया वाहन शामिल हैं। इन सभी वाहनों को जप्त किया गया है तथा प्रत्येक वाहन चालक पर कम से कम ₹10,000/- का अर्थदंड अधिरोपित किया जाएगा। धारा 185 मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत शराब या नशीले पदार्थ के प्रभाव में वाहन चलाना दंडनीय अपराध है, जिसमें भारी जुर्माना, लाइसेंस निलंबन एवं कारावास तक का प्रावधान है। इस विशेष अभियान में थाना सोहागपुर द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले सर्वाधिक 04 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्रों में बॉडीवॉर्न कैमरा पहनकर चेकिंग की गई, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष रही। उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई से पूर्व आम नागरिकों को समाचार पत्रों के माध्यम से पूर्व सूचना एवं सावधानी संदेश भी जारी किए गए थे, ताकि लोग नियमों का पालन कर सकें। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित कुल 74 होटल एवं ढाबों की जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सघन कार्रवाई की गई, जिसमें थाना देहात द्वारा सर्वाधिक 15 ढाबों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। सभी होटल एवं ढाबा संचालकों को अवैध शराब विक्रय न करने की सख्त हिदायत दी गई है। विशेष रूप से राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों (हाईवे) पर संचालित ढाबों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। साथ ही होटल संचालकों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का डीजे या तेज़ ध्वनि में संगीत न बजाया जाए, अन्यथा उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले के विभिन्न स्थानों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यह विशेष अभियान आज भी सतत रूप से जारी रहेगा।

गौरव मालवीया
नर्मदापुरम

5
78 views