logo

14 साल की स्टूडेंट की नहाते हुए हार्टअटैक से मौत: बाथरूम का गेट खटखटाता रहा परिवार, अंदर बेसुध मिली छात्रा

कोटा संभाग, बूँदी 30 दिसंबर l बूंदी में एक 14 साल की स्कूल स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई। बाथरूम में नहाते समय छात्रा को साइलेंट अटैक आया था। इसके बाद वो अंदर ही बेसुध होकर गिर गई।
बूंदी में एक 14 साल की स्कूल स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई। बाथरूम में नहाते समय छात्रा को साइलेंट अटैक आया था। इसके बाद वो अंदर ही बेसुध होकर गिर गई।
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इसलिए हार्टअटैक की संभावना जताई गई है। मामला जिले के बांसी कस्बे में मंगलवार सुबह का है।
छात्रा घर पर अकेली थी
मृतका की पहचान बांसी निवासी महेश कुमार सोनी की पुत्री हर्षिता सोनी के रूप में हुई है, जो कक्षा 8वीं की छात्रा थी। घटना के समय हर्षिता की मां कोटा गई हुई थीं, जबकि पिता अपनी दुकान पर थे।
परिजनों ने बताया कि हर्षिता छत पर बने बाथरूम में नहाने गई थी। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो परिजनों ने गेट खटखटाया और आवाजें दी। इसके बाद बाथरूम का गेट तोड़कर अंदर घुसे तो हर्षिता जमीन पर गिरी हुई मिली।
डॉक्टर ने साइलेंट अटेक से बताई मौत
उसे तुरंत बांसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार कुमावत ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंदर बेसुध मिली छात्रापरिजनों के अनुसार हर्षिता पढ़ाई में होशियार थी और 8वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके दादा ने बताया परिजनों के अनुसार हर्षिता पढ़ाई में होशियार थी और 8वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके दादा ने बताया कि हर्षिता दौड़ने और खेलने में होशियार थी।कि हर्षिता दौड़ने और खेलने में होशियाहर्षिता का एक छोटा भाई भी है। बेटी की मौत के बाद उसकी मां की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। र थी।






1
0 views