logo

#सांचौर : NH-68 पर मीठी बेरी की सरहद में हिंसक टकराव, दो गुटों की भिड़ंत से मचा हड़कंप..

सांचौर क्षेत्र के नेशनल हाईवे-68 पर मीठी बेरी की सरहद के पास दो गुटों के बीच अचानक विवाद बढ़ गया। एक गुट सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी दूसरे गुट ने रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। घटना में कई लोग घायल हुए और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया, मामले की जांच जारी है।

2
58 views