logo

आवारा पशुओं के संरक्षण की मांग, कलान एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर। मिर्जापुर क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौ. विनोद यादव, राधा सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा यादव तथा समाजवादी पार्टी कलान ब्लॉक अध्यक्ष अवनेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी कलान को ज्ञापन सौंपा।

चौ. विनोद यादव ने कहा कि आवारा पशुओं को शीघ्र गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। किसान अपनी फसलों की रखवाली करते-करते हर वर्ष दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिससे दर्जनों लोगों की मौत और कई लोग दिव्यांग हो जाते हैं। वहीं सैकड़ों गायें घायल होकर या उचित देखभाल न मिलने के कारण दम तोड़ देती हैं अथवा दिव्यांग अवस्था में पड़ी रहती हैं।

राधा यादव ने आरोप लगाया कि गौशालाओं के संचालन के लिए सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।

अवनेश सिंह ने मांग की कि बंद पड़ी गौशालाओं को तत्काल चालू कराया जाए तथा संचालित गौशालाओं में गायों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके।

इस मौके पर दीपक नंदवंशी, संदीप चौधरी, सचिन यादव, दीपक कुमार, अंकित सिंह, प्रयुष सेफई, मुकेश कुमार, अनूप यादव, कौशल, संजीव वर्मा, रामनिवास सक्सेना, ओमवीर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0
406 views