logo

बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय को ग्रीन मैट्रिक्स में देश में 21 वां स्थान

खानपुर कलां 31 दिसंबर। 
पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सतत विकास के क्षेत्र में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी ऑफ इंडोनेशिया द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ग्रीन मैट्रिक्स रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में 21वां स्थान प्राप्त किया है।विश्व स्तर पर आयोजित इस रैंकिंग में 1745 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें महिला विश्वविद्यालय को 564 वीं वैश्विक रैंक प्राप्त हुई। वहीं भारत से भाग लेने वाले 60 विश्वविद्यालयों में महिला विश्वविद्यालय ने 21वीं रैंक हासिल कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की टीम से संवाद करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि कैंपस को स्वच्छ एवं हरित बनाए रखना केवल संस्थान की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक सदस्य का नैतिक कर्तव्य है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली यह रैंकिंग सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।कुलपति ने आई क्यू ए सी की टीम से सुझाव भी मांगे और कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय के प्रयास और सशक्त होने चाहिए, ताकि भारत में महिला विश्वविद्यालय की रैंकिंग प्रथम स्थान तक पहुंच सके।विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. अशोक वर्मा ने बताया कि ग्रीन मैट्रिक्स रैंकिंग के अंतर्गत विश्वविद्यालय के ग्रीन कैंपस, ऊर्जा संरक्षण, जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन और सतत विकास से जुड़े प्रयासों का यूनिवर्सिटी ऑफ इंडोनेशिया द्वारा गहन ऑडिट किया जाता है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
फोटो कैप्शन :-01 आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. अशोक वर्मा को प्रमाण पत्र भेंट करते कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव। 

0
412 views