सहायक शिक्षक सतपाल सिंह भाटिया सर हुए सेवानिवृत्त सरस्वती माता पुजन कर पुष्प माला अर्पित की ओर उसके बाद विदाई समारोह आयोजित किया।
बड़वाह। ग्राम कोदबार खुर्द सहायक शिक्षक श्री सतपाल सिंह भाटिया (पाल सर) जिनका विदाई समारोह आयोजित किए जिसमें उनके सभी शिक्षक गण और सभी सह परिवार व उनके इष्ट मित्रों के साथ आयोजन उन्हें बधाई दी गई ओर उनके कार्य काल पर प्रकाश डाला जिसमें उनका पुरा नाम सतपाल सिंह भाटिया पिता गुरुचरण सिंह भाटिया माता गुरबचन कौर भाटिया उनका जन्म दिनांक 16/12/1963 में हुआ उनकी प्रथम नियुक्ति 30/03/1991 में प्रा, विद्यालय भैरु खेड़ा काटकुट में हुई उसके बाद उन्हें 03/02/2020 में प्रा, विद्यालय कोदबार खुर्द में हुई उनके जिवन काल के इस 34 वर्ष का कार्यकाल उन्होंने पुरे किए जिसमें उन्हें सेवानिवृत्त किया गया कुछ शिक्षकों ने नम आंखों से विदाई समारोह किया गया जिसमें सभी समाज बंधुओं एक शिक्षक बंधुओं की मोजुदगी में किया गया जिसमें उनके परिवार वाले भी उपस्थित थे पत्नी श्रीमती परजित कौर बहु अमित कौर भतीजी या अमरित कौर परी कौर सह परिवार विदाई समारोह संपन्न किया गया।