logo

उमरवास में बड़ा हादसा: बाप-बेटे पर गिरा बिजली ट्रांसफार्मर, पुत्र की मौत, पिता घायल

चरखी दादरी/बाढड़ा
उमरवास। गांव उमरवास में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अचानक बिजली का ट्रांसफार्मर गिरने से बाप-बेटे उसकी चपेट में आ गए। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर काफी समय से जर्जर हालत में था। अचानक गिरने से दोनों नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया। घायल पिता का इलाज जारी है।
घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जर्जर ट्रांसफार्मरों और खंभों की तत्काल जांच व मरम्मत की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
57 views