विषय: पाकुड़ जिला अंतर्गत प्रखंड अध्यक्ष नेताओं द्वारा जबरन चंदा वसूली के संबंध में शिकायत।
सेवा में,माननीय श्री हेमंत सोरेन जीमुख्यमंत्री सह केंद्रीय अध्यक्षझारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)रांची, झारखंडविषय: पाकुड़ जिला अंतर्गत प्रखंड अध्यक्ष नेताओं द्वारा जबरन चंदा वसूली के संबंध में शिकायत।महोदय,सविनय निवेदन है कि मैं पाकुड़ जिला, झारखंड का निवासी हूँ एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का शुभचिंतक/कार्यकर्ता हूँ। अत्यंत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि पाकुड़ जिले में पार्टी की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाया जा रहा है।पाकुड़ जिला अंतर्गत1. प्रखंड अध्यक्ष – मुसलद्दीन शेख2. फारूक शेख3. प्रकाश सिंहद्वारा कार्यालय खर्च/चंदा के नाम पर ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों से ₹10,000 (दस हजार रुपये) प्रति पंचायत जबरन वसूली की गई है। इस जबरन वसूली से पंचायत स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक अत्यंत नाराज हैं।इस प्रकार की गतिविधियों से झारखंड मुक्ति मोर्चा की छवि खराब हो रही है और पार्टी कमजोर हो रही है। कई पुराने कार्यकर्ता पार्टी से दूर हो रहे हैं, जो आने वाले समय में पार्टी के लिए गंभीर नुकसानदायक हो सकता है।अतः माननीय जी से विनम्र निवेदन है कि इस पूरे मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जाँच कराई जाए एवं दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को पार्टी पद से तत्काल हटाया जाए, ताकि पार्टी की साख और कार्यकर्ताओं का विश्वास बना रहे।कृपया उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।धन्यवाद।भवदीय,नाम: __________pakur Janta JMM___पता: ______pakur_______ग्राम/पंचायत: __136___________प्रखंड/जिला: पाकुड़, झारखंडदिनांक: __________14/12/2025___