logo

नव वर्ष की रात बाबा श्याम के दरबार में भक्ति का भव्य आयोजन, 1 जनवरी को जुन्नारदेव में होगा विशाल भजन संध्या

नव वर्ष की रात बाबा श्याम के दरबार में भक्ति का भव्य आयोजन, 1 जनवरी को जुन्नारदेव में होगा विशाल भजन संध्या
जुन्नारदेव।
नव वर्ष 2026 के पावन अवसर पर नगर जुन्नारदेव में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण भव्य भजन संध्या एवं धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। “नव वर्ष की रात बाबा श्याम के साथ” शीर्षक से होने वाला यह कार्यक्रम गुरुवार, 01 जनवरी 2026 को आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
यह भक्तिमय आयोजन पुरानी सब्जी मंडी, वार्ड क्रमांक 05, जुन्नारदेव में शाम 7:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक चलेगा। आयोजन के दौरान बाबा श्याम के दरबार में भजन, कीर्तन और संकीर्तन के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई जाएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक एवं कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भजन प्रवाहक एवं संगीतकार शैलेन्द्र डोंगरे (बैतूल), भजन प्रवाहक भास्कर पुरोहित (उज्जैन) तथा भजन प्रवाहिका यशि चौरसिया (जबलपुर) अपनी सुमधुर वाणी से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे। भजनों के माध्यम से संपूर्ण वातावरण भक्तिरस में डूबा रहेगा।
इस आयोजन में श्री लखदातार दरबार सेवा, इकलैहरा द्वारा विशेष दरबार सेवा भी प्रदान की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन और सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक दुर्गा उत्सव समिति, जुन्नारदेव के तत्वावधान में किया जा रहा है। समिति द्वारा नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन नव वर्ष की शुभ शुरुआत के साथ सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
आयोजन समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर बाबा श्याम के चरणों में हाजिरी लगाने और भक्ति, आस्था व उत्सव के इस पावन अवसर का लाभ लेने का आग्रह किया है।

11
933 views