फिरोजाबाद.सिरसागंज के ग्राम धातरी में ट्रांसफार्मर से तेल, कीमती सामान चोरी:चोरों ने 250 केवी ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना,
फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत धातरी में चोरों ने बिजली विभाग की संपत्ति को निशाना बनाते हुए एक ट्रांसफार्मर से कीमती सामान और तेल चोरी कर लिया। इस घटना के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।यह वारदात सिरसागंज के ग्राम पंचायत के धातरी वार्ड में स्थित 250 केवी ट्रांसफार्मर पर हुई। चोरों ने वाहन से पहुंचकर ट्रांसफार्मर के अंदर से लगभग 200 लीटर तेल के साथ तांबे और एल्युमिनियम के महंगे उपकरण चुरा लिए।
घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग । पुलिस ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। बिजली विभाग को इस चोरी से भारी नुकसान हुआ