logo

लोकसभा अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर हाड़ौती के विकास कार्यों पर मांगे सुझाव ।


राजकुमार कुशवाहा
सांगोद ब्लॉक सवांददाता
31 दिसम्बर,बुधवार

सांगोद- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को झालावाड़ एरोड्रम रोड स्थित एक होटल में हाडौती और संभाग के विभिन्न पत्रकारों को आमंत्रित कर प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्वै भोज आयोजित किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी से सुझाव भी मांगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बजे शुरू हुई, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले नववर्ष से पूर्व सभी पत्रकारों को नववर्ष की मंगल बधाई दी।

साथ ही संबोधन में कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी ना आई है, ना आने देने की बात कही। सबसे पहले ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर चर्चा की गई साथ ही कोटा में पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोलने, नवनिर्मित रेलवे स्टेशन आदि के बारे में जानकारी दी।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा शहर पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकसित हो रहा है। गर्भवती महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं सुपोषित मां अभियान के साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच और बेहतर उपचार देने की बात कही। नव वर्ष पर नई पहल दादी नानी की पाठशाला जिसमें डिजिटल एजुकेशन, कौशल प्रशिक्षण आदि सम्मिलित हैं।

इसके अलावा चंबल गार्डन, किशोर सागर के सौंदर्यीकरण, दिव्यांषा केंद्र, भामाशाह मंडी के विस्तार, कच्ची बस्ती पुनर्वास, किसानों हेतु परवन अकार्द परियोजना, कोटा मेडिकल टूर्जम हब जिसमें कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण जो राजस्थान का पहला होगा। उन्होंने लिवर फैट, लीवर कैंसर के रोग को गंभीरता से लिया और इसके लिए जांच व विशेष उपचार की बात कही। अंत में सभी पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट कर अपने शब्दों को विराम दिया।

16
1008 views